फेल छात्रों को भी प्रमोट करने की मांग पार्ट टू

आजसू ने कुलपति से मुलाकात कर सौंला मांग पत् चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय आजसू ने सोमवार को कुलपति डॉ शुक्ला महंती से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न मांगों से संबंधित मांगपत्र सौंपा. इसमें शिक्षकों की कमी को गंभीर मामला बताते हुए अविलंब शिक्षकों की व्यवस्था कराने की मांग की गयी. अध्यक्ष हेमंत पाठक एवं सह प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 5:28 AM

आजसू ने कुलपति से मुलाकात कर सौंला मांग पत्

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय आजसू ने सोमवार को कुलपति डॉ शुक्ला महंती से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न मांगों से संबंधित मांगपत्र सौंपा. इसमें शिक्षकों की कमी को गंभीर मामला बताते हुए अविलंब शिक्षकों की व्यवस्था कराने की मांग की गयी. अध्यक्ष हेमंत पाठक एवं सह प्रभारी सैम पटेल के नेतृत्व में वीसी से मिलने पहुंचे विद्यार्थियों ने शिक्षकों तथा बुनियादी व्यवस्था की कमी के कारण इस वर्ष स्नातक पार्ट वन एवं टू का रिजल्ट खराब होने की ओर ध्यान दिलाते हुए पार्ट वन की तरह ही पार्ट टू के फेल विद्यार्थियों को भी पार्ट थ्री में प्रोमोट करने की मांग की,
ताकि विद्यार्थियों का एक साल खराब न हो. उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी. मौके पर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जेएलएन कॉलेज, वर्कस कॉलेज समेत राकेश सिंह, मोनालिसा कश्यप, रुचिका महतो, धनंजय महतो, सूरज जोमको, रिषभ पोद्दार, राजेश मुर्मू, शंकर महतो, निकहत परवीन, चांदनी कहकशां, शोभा शर्मा, दीप कुमारी, जानकी कुमारी, हेमंती महतो, तबस्सुम, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version