भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यसमिति की पहली बैठक आज, हेमंत सरकार पर हमला करने की बनेगी रणनीति

भाजपा कार्यसमिति की पहली बैठक आज

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2020 7:10 AM

रांची : भाजपा की नयी कार्यसमिति बन गयी है़ केंद्रीय नेतृत्व ने कार्यसमिति के नामों पर अपनी सहमति दे दी है़ राज्य के सभी सांसद-विधायक को नयी कार्यसमिति में जगह मिली है़ नयी कार्यसमिति में 150 नेता शामिल किये गये है़ं पार्टी की ओर से इसको लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गयी है़ नयी कार्यसमिति सदस्यों को सोमवार को हाेने वाली बैठक में शामिल होने की सूचना दी जा रही है़

कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी सूची जारी करेगी़ उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से यह मामला केंद्रीय नेतृत्व के पास था़ सूचना के अनुसार प्रदेश के वैसे आला नेता, जिनको प्रदेश कमेटी में जगह नहीं मिली थी, उनको कार्यसमिति में जगह दी गयी है़ संतालपरगना पर भी विशेष ध्यान दिया गया है़

वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे राष्ट्रीय नेता :

भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व वाली कार्यसमिति की पहली वर्चुअल बैठक सोमवार को होगी़ बैठक में दिल्ली से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सौदान सिंह, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर सहित राष्ट्रीय नेता होंगे़ वहीं प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, जमशेदपुर से रघुवर दास सहित प्रदेश के पदाधिकारी रहेंगे़.

इधर रविवार को पार्टी ने कार्यसमिति के राजनीतिक एजेंडे पर विचार विमर्श किया़ सुबह 10़ 30 बजे से ही राजनीतिक एजेंडे पर चर्चा होगी़

हेेमंत सरकार पर हमला की बनेगी रणनीति :

आने वाले दिनों में हेमंत सोरेन सरकार पर हमला तेज करने को लेकर रणनीति बनेगी़ इसमें तय किया गया है कि केंद्र सरकार को टारगेट कर रही हेमंत सरकार पर पलटवार किया जाये़ पार्टी का मानना है कि राज्य सरकार हर बात पर केंद्र सरकार को घेर रही है़

राजनीतिक एजेंडा

केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही हेमंत सरकार को जवाब देंगे

आदिवासियों की मौत व टाना भगतों पर लाठी चार्ज पर घेेरेंगे

कोरोना संक्रमण के दौरान परेशानी व सरकार के कामकाज पर हमला

बेरोजगारी को एजेंडा बनायेंगे

किसानों की ऋण माफी को मुद्दा

प्रवासी मजदूरों को रोजगार और पुनर्वास पर मांगेंगे जवाब

राज्य में विभिन्न संगठनों के हड़ताल को भी मुद्दा बनायेंगे़

राज्य में बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिये पर सरकार से मांगेंगे जवाब

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version