फोटो- विकास का सपना दिखाकर कुर्सी हासिल करने वाले हो चुके हैं बेनक़ाब: जोसिमा खाखा
जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जोसिमा खाखा ने रविवार को पाकरटांड में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक की.
सिमडेगा. जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जोसिमा खाखा ने रविवार को पाकरटांड में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे से वोट दिया था, वह भरोसा टूटा है. विकास का सपना दिखाकर कुर्सी हासिल करने वाले अब जनता की नज़र में बेनक़ाब हो चुके हैं. अब समय है कि जनता अपने हक़ की आवाज़ बुलंद करे और वोट चोरों को गद्दी से उतारकर जवाब दे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी रही है. हम झूठे वादों में नहीं, ज़मीनी काम में विश्वास करते हैं. जनता की सरकार जनता के हाथ में लौटेगी. यही हमारा लक्ष्य है. जोसिमा खाखा ने कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि सच्चाई और जनता की आवाज़ की है. अब हर पंचायत, हर टोला में जनता बोलेगी वोट चोर गद्दी छोड़. मौके पर अभियान के प्रखंड पर्यवेक्षक सह विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि अख्तर ख़ान, लुसियन मिंज सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
