अलग अलग घटना में दो की हुई मौत

प्रखंड के स्टेशन रोड निवासी रविकांत ठाकुर ने जहर खाकर आत्म हत्या कर ली.

By VIKASH NATH | November 27, 2025 8:58 PM

प्रतिनिधि बानो. प्रखंड के स्टेशन रोड निवासी रविकांत ठाकुर ने जहर खाकर आत्म हत्या कर ली. रविकांत कांत ठाकुर बानो रेलवे स्टेशन में रेलवे द्वारा टेंडर के माध्यम से द्वितीय श्रेणी टिकट बिक्री का कार्य करता था. रविकांत अपने परिवार का एक मात्र सहारा था. जहर खाने की सूचना मिलने पर घरवालों ने इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो लेकर गये. गंभीर स्थित को देखते हुए डॉ मनोरंजन कुमार ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी रात लगभग दो बजे के मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. दूसरी घटना में जारकेल बगीचा टोली निवासी 28 वर्षीय अजीत समद की ट्रेन के धक्के से मौत हो गयी. घटना के विषय में थाना प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि रेल लाइन पार करते समय ट्रेन से धक्का लग गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है