रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय जतरा महोत्सव संपन्न
सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा पंचायत में अखंड पंचमी के मौके पर आयोजित जतरा महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया
फोटो फाइल: 27 एसआइएम:19-गीत प्रस्तुत करते कलाकार सिमडेगा. सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा पंचायत में अखंड पंचमी के मौके पर आयोजित जतरा महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मालसाड़ा मुखिया विनोद बड़ाईक, मुख्य संरक्षक सखी यादव, हीरा राम उपस्थित थे. अतिथियों ने रिबन काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. स्वागत भाषण अध्यक्ष कुबेर कैथवार के किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारी विरासत और हमारी संस्कृति का बचाव में एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है. मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारे युवा पीढ़ी के अंदर अपनी विरासत और संस्कृति को बचाने में सहायता मिलता है. उन्होंने युवाओं को नशा पान से दूर रहने की बात कही. कार्यक्रम में झारखंड के मशहूर कलाकार इग्नेश कुमार ने वंदना गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की.इसके बाद चिंता देवी, सुमन गुप्ता,रतन बड़ाईक, पंचम राम आदि द्वारा एक से बढ़कर एक गीत व संगीत प्रस्तुत किये गये. मौके पर पारंपरिक पाइका नृत्य की टीम ने ढोल नगाड़ों के थाप पर लोगों को थिरकने पर विवश कर दिया. विधि व्यवस्था को बनाए रखने में सिमडेगा पुलिस ने अहम भूमिका निभायी. आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के मुख्य सरंक्षक शखी ग्वाला,हीरा राम लाल महतो,अध्यक्ष कुबेर कैथवार उपाध्यक्ष संतोष साहू, राहुल मिश्रा विकास साहू,अरविंद कैथवार,सचिव ,राहुल कैथवार, सुभाष कैथवार किशोर मांझी,कोषाध्यक्ष ब्रजनाथ कैथवार,मुकेश गोप, संरक्षक मनोज सिंह ,अनूप केशरी,मनोज केशरी,शत्रुघन श्रीवास्तव ,फूलचंद ठाकुर ,जितेंद्र पुरी मुकेश मिश्रा ,अशोक गुप्ता,अशोक केशरी,मनोज केशरी,धनन्जय बैठा,मनीष केशरी,सचिन केशरी,रिजवान खलीफा,इमरान खलीफा, अन्य सभी पदाधिकारी व मीडिया प्रभारी अमन मिश्रा, सह प्रभारी राजन सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
