आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल

प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को आदिवासी एकता मंच के बैनर तले कुर्मी / कुड़मी महतो एवं अन्य जातियों द्वारा आदिवासी दर्जा मांगने के विरोध में एक दिवसीय आदिवासी एकता महा आक्रोश रैली निकाली गयी

By VIKASH NATH | November 27, 2025 8:53 PM

फोटो: 27 एसआईएम: 27- रैली में शामिल लोग प्रतिनिधि बानो. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को आदिवासी एकता मंच के बैनर तले कुर्मी / कुड़मी महतो एवं अन्य जातियों द्वारा आदिवासी दर्जा मांगने के विरोध में एक दिवसीय आदिवासी एकता महा आक्रोश रैली निकाली गयी. रैली में प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग, जिप सदस्य एवं झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना, मंच के अध्यक्ष आनंद मसीह तोपनो, सचिव अनुप मिंज, उपाध्यक्ष सुधीर लुगुन सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. हजारों की संख्या में जुटे आदिवासी समुदाय के लोगों ने आदिवासी एकता जिंदाबाद, कुर्मी-कुड़मी होश में आओ, एसटी हक का लूट नहीं चलेगा जैसे नारे लगाते हुए एकजुटता दिखायी. आक्रोश मार्च डाक बंगला परिसर से शुरू होकर बिरसा चौक पहुंचा. जहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद रैली ब्लॉक परिसर पहुंचकर सभा में बदल गयी. सभा में वक्ताओं ने कहा कि कुर्मी महतो एवं अन्य समुदायों द्वारा एसटी दर्जे की मांग आदिवासी अस्मिता पर हमला है. जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने संविधान की अनुसूचित जनजाति सूची की रक्षा करने और फर्जी दावों पर रोक लगाने की मांग की. ज्ञापन सौंपा गया : कार्यक्रम के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री ज्ञापन बीडीओ बानो नईमुद्दीन अंसारी को सौंपा. रैली के दौरान थाना प्रभारी मानव मयंक के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा. कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है