प्रधानाध्यापक ने बुजुर्गों को सम्मानित किया
राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुजुर्गों को सम्मानित किया गया.
सिमडेगा. राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. उन्होंने बहलेन तिग्गा, तेरेसा बाड़ा एवं अन्य को अंगवस्त्र देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही नगद राशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान की. अंजनी कुमार सिंह द्वारा यह कार्य प्रति वर्ष किया जाता है. वह बुजुर्गों को सम्मानित करने का काम करते हैं. ग्रामीणों एवं बच्चों को लगातार इस पहल से जोड़े रखने तथा उनके मनोविज्ञान में दीर्घकालिक सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए मिट्टी के बने गुल्लक में सिक्का जमा करने का अभियान भी चलाया है. दुर्गा पूजा समिति की बैठक कल सिमडेगा. प्रिंस चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में नव ज्योति नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति की बैठक 19 अगस्त को संध्या 7.30 बजे से होगी. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा. बैठक में पिछले साल 2024 के आय व्यय लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया जायेगा. बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है.यह जानकारी समिति के अध्यक्ष रामकिशुन प्रसाद केसरी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
