सांप काटने से दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, पढ़िए क्या है पूरा मामला ?

सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र की ताराबोगा पंचायत क्षेत्र में सर्पदंश(सांप काटने) से तीन बच्चियों की मौत हो गयी है. इससे इलाके में मातम छा गया है. मृतकों में कानदाबेडा निवासी सहाय लकड़ा की दो बेटियां अंकिता लकड़ा (12 वर्ष), हर्षिता लकड़ा (10 वर्ष) व गौरीडूबा निवासी पतरस एक्का की 10 वर्षीया बेटी एडलीन एक्का शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 3:01 PM

ताराबोगा पंचायत क्षेत्र के कान्दाबेडा गांव निवासी सहाय लकड़ा के घर में रविवार को नावा खानी पर्व मनाया गया था. जहां गौरी डूबा निवासी पतरस एक्का की बेटी एडलीन एक्का भी आई थी. सभी रात्रि में खाना खा कर सोने चले गए. तीनों बच्चियां एक जगह सोयी हुई थीं. तभी रात लगभग 9 बजे तीनों ने परिजनों को उठाया और कुछ काट लेने की बातें कहीं.

सहाय लकड़ा ने उठकर एक सांप देखा, जिसे मारने की कोशिश की, लेकिन घर की दीवार में बने बिल से सांप निकल कर भाग गया. परिजनों तीनों बच्चियों को उठा कर जिलिंगा गांव लेकर आए . वहां सहिया सरोजिनी देवी के द्वारा वाहनों के लिए संपर्क किया गया, लेकिन नेटवर्क नहीं रहने के कारण बात नहीं हो सकी.

Also Read: कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट विमला मुंडा के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के उपायुक्त ने दी ये जानकारी

गांव के बुद्धिजीवियों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना पर बच्चियों के शव को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि इसके बाद भी परिजन तीनों बच्चियों को झाड़ फूंक के लिये ओड़िशा के राजगांगपुर ले गए.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड का रिकवरी रेट 92 फीसदी से अधिक, कोरोना पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन ?

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version