जय मां तारा ने प्रिंस चौक को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा
जय मां तारा ने प्रिंस चौक को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ ईंदटांड़ मैदान में लचरागढ़ फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित स्व सूरजमल अग्रवाल, स्व रघुनंदन साव, स्व स्कोलास्टिका डांग स्मृति पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच प्रिंस चौक एफसी बनाम जय मां तारा के बीच खेला गया, जिसमें पेनल्टी शूटआउट में जय मां तारा की टीम 3-2 से विजयी रही. दूसरा मैच जय महाकाल एफसी और ब्लैक बुल एफसी बानो के बीच खेला गया, जिसमें 1-0 से ब्लैक बुल की टीम विजयी रही. इसके बाद क्वार्टर फाइनल मैच जय मां तारा बसिया व ब्लैक बुल के बीच खेला गया. निर्धारित समयावधि में दोनों ही टीम 0-0 की बराबरी में रही. निर्णय के लिए ट्राईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें पेनल्टी शूटआउट में जय मां तारा बसिया की टीम 3-2 से विजयी होकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मौके पर शिक्षक मंगल साहू, शिव शंकर बेरा, तपेश्वर महतो, एडेगा बेदेन बागे, नीरज साव, 15 सूत्री जिला सदस्य क्लेमेंट टेटे, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, कांग्रेस पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष जोसेफ सोरेंग, कांग्रेस युवा विधानसभा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य सुरेश द्विवेदी, नथन पंडा, मनमोहन पंडा, विप्रो सुदामा, देवेंद्र लोहार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
