कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नागपुरी गीत प्रस्तुत कर जमाया रंग

सिमडेगा में इस वर्ष हुई अच्छी वर्षा के लिए इंद्रदेव के प्रति आभार व्यक्त करते लिए ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल परिसर में इंद्र पूजन सह नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | October 12, 2025 6:43 PM

योजनाओं का लाभ लेते हुए विकास के पथ पर बढ़ें : उपायुक्त इंद्र पूजन सह नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन फोटो फाइल:12 एसआइएम:1- पद्मश्री मुकुंद नायक गीत प्रस्तुत करते व उपस्थित उपायुक्त सिमडेगा. सिमडेगा में इस वर्ष हुई अच्छी वर्षा के लिए इंद्रदेव के प्रति आभार व्यक्त करते लिए ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल परिसर में इंद्र पूजन सह नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नागपुरिया संघ सह ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बाहर से आए और स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नागपुरी गीतों की प्रस्तुति कर खूब रंग जमाया. हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने गीत- संगीत का जमकर आनंद उठाया. मुख्य अतिथि उपायुक्त कंचन सिंह ने अपनी मिट्टी और संस्कृति से जुड़े रहने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि समय के साथ परिवर्त्तन आता है,लेकिन अपनी पहचान बनाये रखने के लिए अपनी परंपरा से जुड़े रहना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ग्रंथों में श्रीकृष्ण के समय भगवान इंद्र के पूजन का प्रसंग आता है. वैसी ही प्राचीन परंपरा सिमडेगा जिले में अब भी कायम है. उपायुक्त ने लोगों से कहा कि मंईयां सम्मान योजना तथा अन्य योजनाओं का लाभ लेते हुए सामूहिक रूप से विकास के पथ पर आगे बढ़ें. विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक ने शिक्षा के साथ संस्कृति से भी जुड़े रहने की जरूरत बतायी. उन्होंने अखरा संस्कृति को बचाने के लिए युवा युवतियों को आगे आने की बात कही. उन्होंने कई नागपुरी गीत सुनाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में बीडीओ समीर रेनियर खलखो,थाना प्रभारी रोहित रजक,पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज के प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर, मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.स्थानीय और आमंत्रित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए. जिनकी धुन पर लोग देर रात तक झूमते थिरकते रहे. कलाकारों में आरती देवी, प्रीति कुमारी,सरिता बड़ाईक, अंजली देवी, दिव्या कुमारी, दीपिका सिंह,काव्या कुमारी,नारायण नायक, रुपेश बड़ाईक, विनय कुमार आदि शामिल थे. वहीं मोहन साहू, प्रदीप प्रदीप साहू, सुभाष महतो, सखी बड़ाईक, के गीतों को पसंद किया गया.स्वागत भाषण करते हुए प्रधानाचार्य गोरखनाथ सिंह ने बताया कि ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल ने अब तक पांच बार मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉपर दिया है. कार्यक्रम का संचालन श्याम सुंदर मिश्रा ने किया. आयोजन में नागपुरिया संघ के संरक्षक दुर्गविजय सिंह देव, अध्यक्ष सोहन बड़ाईक, सचिव तपेश्वर सिंह कोषाध्यक्ष रूप नारायण सिंह, उप समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार साहू, धोन्धा साहू, बचन प्रसाद, राजेंद्र साहू, गफ्फार अंसारी, भीम साहू, राजन मियां, दिनेश साहू, कलिंदर प्रसाद, भीम कुमार,रोहित कुमार,रवि कुमार आदि की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है