पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों के लिए डीपीआर तैयार कर समर्पित करें
जिले के स्टेडियम और पर्यटन स्थलों के विकास पर उपायुक्त कंचन सिंह सख्त
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडियम प्रबंधन समिति व पर्यटन एवं खेल विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले में संचालित व निर्माणाधीन खेल और पर्यटन से संबंधित आधारभूत संरचनाओं की प्रगति, गुणवत्ता तथा संचालन व्यवस्था की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड स्तरीय स्टेडियमों के निर्माण व रख-रखाव को सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने निर्माण कार्यों में पायी जा रही त्रुटियों को शीघ्र सुधारते हुए निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्य पूरा करने तथा मैदानों में घास लगाने का कार्य समय पर कराने का निर्देश दिया. साथ ही सभी स्टेडियम निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखने पर ध्यान देने की बात कही. पर्यटन विकास के संदर्भ में उपायुक्त ने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया. घुमरी पर्यटन स्थल तक सुगम पहुंच सुनिश्चित करने तथा बसतपुर पिकनिक स्पॉट पर सेल्फी प्वाइंट समेत अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी डीपीआर तैयार करने को कहा गया. अलबर्ट एक्का स्टेडियम, सिमडेगा में घास लगाने के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार करने तथा स्टेडियम का उपयोग केवल खेल गतिविधियों के लिए ही करने का निर्देश दिया गया. स्टेडियम परिसर में किसी प्रकार के मेले के आयोजन पर रोक लगाते हुए जिले के सभी मेलों का आयोजन गांधी मैदान में कराने की बात कही गयी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम व इंडोर स्टेडियम के सुचारु संचालन के लिए स्टेडियम प्रबंधन समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इंडोर स्टेडियम में संचालित बैडमिंटन कोर्ट, जिम आदि के लिए शुल्क निर्धारण कर व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया. साथ ही जिले के सभी डे-बोर्डिंग सेंटरों में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनके रख-रखाव एवं संचालन को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
