उपदेश आस्था और सेवा का एक माध्यम : रेव्ह वाई
उपदेश आस्था और सेवा का एक माध्यम : रेव्ह वाई
By Prabhat Khabar News Desk |
September 9, 2025 11:06 PM
...
सिमडेगा. जीइएल चर्च कोरोंजो, ठेठईटांगर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के मुख्य वक्ता के रूप में रेव्ह वाई सोरेंग ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुसमाचार का प्रभावी प्रचार तभी संभव है, जब उपदेशक गहराई से तैयारी कर सच्चाई के साथ वचन साझा करें. उन्होंने कहा कि उपदेश केवल बोलने की कला नहीं है, बल्कि यह आस्था और सेवा का माध्यम है. विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल चर्च कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाते हैं, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करते हैं. दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पारिस कर्मियों को उपदेश तैयार करने की विधि, उसकी संरचना, बाइबल अध्ययन और श्रोताओं के सामने प्रस्तुति की बारीकियों से अवगत कराया गया. प्रतिभागियों ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह उनके लिए अत्यंत लाभकारी रहा. प्रशिक्षण के समापन के मौके पर सामूहिक प्रार्थना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है