सिमडेगा में तीन दिवसीय इज्तेमा का समापन, अमन व शांति की दुआ की गयी

शहर के खैरनटोली में आयोजित तब्लीगी जमात का तीन दिवसीय इज्तेमा का समापन रविवार को अमन, शांति और तरक्की की दुआओं के साथ हुआ.

By VIKASH NATH | November 9, 2025 7:10 PM

फोटो फाइल: 9 एसआइएम: 8-इज्तेमागाह में उपस्थित लोग,9-सामानों की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि सिमडेगा. शहर के खैरनटोली में आयोजित तब्लीगी जमात का तीन दिवसीय इज्तेमा का समापन रविवार को अमन, शांति और तरक्की की दुआओं के साथ हुआ. तीन दिनों तक चले इस धार्मिक समागम में हजारों लोगों ने शिरकत की. पूरे इज्तेमा स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूर्वाह्न लगभग 11 बजे मौलाना फिरोज काशमी की अगुवाई में सामूहिक दुआ करायी गयी. इस दौरान हजारों हाथ आसमान की ओर उठे और लोगों ने देश-दुनिया में अमन, चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी. भावनात्मक माहौल में दुआ के दौरान लोगों की आंखें नम हो गयी. सामाजिक सुधार पर केंद्रित रही तकरीरें इज्तेमा के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आये उलेमाओं ने तकरीर पेश की. रांची से आये मौलाना फिरोज काशमी ने अपने संबोधन में कहा कि इस्लाम इंसानियत, भाईचारे और नेक रास्ते पर चलने की शिक्षा देता है. अगर हम अपने समाज से दहेज, झूठ,नशा,दिखावा और फिजूलखर्ची जैसी बुराइयों को निकाल दें, तो हर घर में बरकत और सुकून होगा. उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम अपने बच्चों की परवरिश दीनी तालीम के साथ अच्छी इंसानियत के तौर-तरीके सीखा कर करें. मौलाना ने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग अगर अपनी ऊर्जा नेक कामों और समाज सेवा में लगायें, तो मुल्क तरक्की करेगा और बदअमनी अपने आप दूर हो जायेगी. इज्तेमा स्थल पर सजा बाजार, मेले जैसा माहौल इज्तेमा स्थल पर इन तीन दिनों के दौरान एक अस्थायी बाजार भी सजायी गयी थी. यहां पर आने वाले लोगों ने कपड़े, इत्र, टोपी, तस्बीह,धार्मिक किताबें, खिलौने और स्वादिष्ट व्यंजनों की खरीदारी की. इज्तेमा के समापन के बाद दिनभर लोगों की भीड़ दुकानों पर उमड़ती रही. लोगों ने बाजार में जम कर खरीदारी की. सुव्यवस्थित रही व्यवस्था, प्रशासन ने की सराहना कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल की मेडिकल टीम डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मौके पर तैनात रही. किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड दल दमकल वाहनों के साथ मौजूद रहा. नगर परिषद की टीम ने पूरे इज्तेमा स्थल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाली. वहीं सदर थाना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी कमान अपने हाथ में रखी. हर प्रवेश द्वार पर वोलेंटियर मुस्तैद थे. जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ. सुव्यवस्थित व्यवस्था की प्रशासन भी सराहना की. अंजुमन इस्लामिया ने जताया आभार इज्तेमा के सफल आयोजन पर सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के सदर मोहम्मद गयास ने जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,नगर परिषद,विद्युत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सहयोग और स्थानीय लोगों के समर्थन से ही इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है