ओड़गा की टीम ने आनंदपुर को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया

झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बानो स्थित जयपाल सिंह मुंडा खेल मैदान में आदिवासी खेल समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन किया गया

By VIKASH NATH | November 16, 2025 8:59 PM

फोटो फाइल: 16 एसआइएम:6-विजेता टीम के खिलाड़ी बानो. झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बानो स्थित जयपाल सिंह मुंडा खेल मैदान में आदिवासी खेल समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बानो थाना प्रभारी मानव मयंक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसआई कुलदीप कुमार मेहता,एसआई अजित कुमार, पादरी उम्बुलन तोपनो, आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष आनंद मसीह तोपनो, बानो पेरिस काउंसिल सचिव सुधीर सुरीन तथा झामुमो कोषाध्यक्ष जगदीश बागे मौजूद थे. सभी अतिथियों को समिति की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.फाइनल मैच ओड़गा बनाम आनंदपुर की टीम के बीच खेला गया. जिसमें ओड़गा की टीम 1-0 से विजयी रही. इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें ने भाग लिया.विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 30 हजार रुपये व शील्ड और उपविजेता टीम को 20 हजार रूपये व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. अंपायर की भूमिका सुधीर लुगुन,विमल तोपनो, सलमोन बागे और लार्डसन बारला ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में आदिवासी खेल समिति के अध्यक्ष प्रमोद लुगुन,उपाध्यक्ष जगदीश बागे, ग्लेडसन लुगुन, सचिव अनमोल लुगुन, उपसचिव लार्डसन बरला, कोषाध्यक्ष अनमोल भेंगरा, मुख्य संरक्षक सुगड़ सुरीन,संरक्षक जेम्स कंडुलना,बिक्सल सुरिन,सलाहकार आनंद मसीह तोपनो, सुधीर लुगुन,मनमसीह मड़की, पादरी सी.एस. जड़िया,अमर लुगुन,दुलार बा,पादरी उम्बलन तोपनो,असीम तोपनो,टाइम कीपर अमृत तोपनो, तथा समिति के सदस्य मैकलीन लुगुन,असीम तोपनो,सुगड़ सुरिन,सुबीर लुगुन,सांगेन सुरिन,अमृत तोपनो,कंडि विकास कंडुलना, इस्राइल लुगुन, स्वास्थ्य विभाग के अयुमान जड़िया, बसंत मड़की आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है