जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा में एनसीसी दिवस मनाया गया
जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा में एनसीसी दिवस मनाया गया.
फोटो फाइल: 27 एसाइएम:10-कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि सिमडेगा. जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा में एनसीसी दिवस मनाया गया. उदघाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्राहम केरकेट्टा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया. एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सत्यजीत कुमार ने बताया कि 15 जुलाई 1948 को एनसीसी की स्थापना हुई और 27 नवंबर 1948 को एनसीसी की पहली इकाई की स्थापना हुई. इसके बाद से ही 27 नवंबर को एनसीसी स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा एनसीसी सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस है. जब-जब देश में सेना को सहयोग की आवश्यकता पड़ी तब तब एनसीसी ने अपनी भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा एकता और अनुशासन हमारा लक्ष्य है. कैडेट्स को अनुशासन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि वर्दी के साथ हमारी जिम्मेवारी बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से बिना लिखित परीक्षा के सेना में ऑफिसर बनने का सौभाग्य एनसीसी कैडेट्स को प्राप्त होता है. प्रधानाध्यापक अब्राहम ककेरकेट्टा ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स विद्यालय में विशेष भूमिका निभाते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए आने वाले समय में भी विद्यालय परिसर एवं वातावरण को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.शिक्षक अजीत कीड़ो ने कहा की कैडेटस अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. इसलिए उनका व्यवहार ऐसा होना चाहिए जिसमें अनुशासन की झलक हो.एनसीसी कैडेट शिव चिक बड़ाईक ने कहा एनसीसी कैडेट्स के रूप में मुझे गर्व होता है.मैं बाकी विद्यार्थियों से भी कहूंगा कि अगर मौका मिले तो एनसीसी कैडेट्स बनना चाहिए. मंच संचालन शिक्षक संजीव कुमार ने किया. मौके पर लिली सोमानी तिर्की ,बसंती प्रधान, सरिता कीड़ों, सुमंत कुमार सिंह, कुमार दीपक, देवी दयाल, समीर प्रभात, चंद्रकांत सिंह, शिवानी, मोहम्मद गजाली आदि उपस्थित थे.इस मौके पर कैडेट्स के बीच साइकिल रेस का भी आयोजन किया गया. जिसमें देवानंद सिंह ने प्रथम स्थान, प्रहलाद सिंह ने द्वितीय स्थान एवं संजीव सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
