थाना प्रभारी से मिल समस्याओं से कराया अवगत
थाना प्रभारी से मिल समस्याओं से कराया अवगत
By Prabhat Khabar News Desk |
September 9, 2025 11:04 PM
...
कोलेबिरा. प्रखंड मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुशीला डांग के नेतृत्व में कोलेबिरा प्रखंड के सभी मुखिया, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को कोलेबिरा थाना प्रभारी हर्ष कुमार शाह से मुलाकात की. मौके पर ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील डांग ने थाना प्रभारी को बताया कि प्रखंड के सभी साप्ताहिक बाजारों में इन दिनों हब्बा डब्बा जुआ जारी है. प्रखंड में चोरी छिनतई की घटनाओं में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि लोगों को अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास समेत निजी कार्यों के लिए बालू नहीं मिल रहा है. जबकि सरकारी टेंडर में बालू की आपूर्ति हो रही है. पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के बाद थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि किसी गांव में अगर अवैध शराब की बिक्री हो रही है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. मौके पर मुखिया विलियम समद, मुखिया अंजना लकड़ा ,मुखिया महिमा लकड़ा, मुखिया अंजू रानी मिंज, पंसस मोनिका देवी, पंसस शिवचरण बड़ाइक, पंसस दिव्या रोष देवी, पंसस ज्योति कश्यप, मुखिया जीरेन डांग, उप मुखिया संजीत कुमार, जितेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, बदरुद्दीन अहमद, नीतीश कुमार, रोशन कुमार व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है