मौलाना मिन्हाजुद्दीन रहमानी बने अध्यक्ष
मौलाना मिन्हाजुद्दीन रहमानी बने अध्यक्ष
By Prabhat Khabar News Desk |
September 9, 2025 11:05 PM
...
सिमडेगा. मक्का मस्जिद ईदगाह मोहल्ला में मंगलवार को जमीअत उलेमा जिला सिमडेगा का वार्षिक चुनावी अधिवेशन संपन्न हुआ. मौके पर सर्वसम्मति से मौलाना मिन्हाजुद्दीन रहमानी को दूसरी बार जमीअत उलेमा का अध्यक्ष और मौलाना मोहम्मद आसिफुल्लाह मुजाहिरी को दूसरी बार महासचिव चुना गया. अध्यक्षता झारखंड प्रदेश के महासचिव हजरत मौलाना मोहम्मद असगर मिस्बाही ने की, जो इस चुनावी प्रक्रिया के पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे. उनके साथ काजी मोहम्मद उजैर और शाह मुहम्मद उमैर साहब भी विशेष रूप से उपस्थित थे. मौके पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष मौलाना मिन्हाजुद्दीन रहमानी, महासचिव मौलाना मोहम्मद आसिफुल्लाह मुजाहिरी, उपाध्यक्ष मौलाना मुहम्मद अयाज कासमी, हाफिज शौकत, मौलाना मोहम्मद हुसैन, उप सचिव हाफिज मोहम्मद अली, हाजी मोहम्मद सूफियान, मौलाना मुहम्मद फिरोज, मौलाना मोहम्मद जफीर, खजांची लुकमान हैदर को बनाया गया. मौके पर जमीयत उलेमा के ऐतिहासिक योगदान, सामाजिक भूमिका और वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया. वक्ताओं ने कहा कि जमीअत उलेमा हमेशा से समाज के कमजोर तबके की आवाज रही है और देश की गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूती देने में इसकी विशेष भूमिका रही है. अधिवेशन में स्थानीय उलेमा, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और जमीअत से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है