किडजोन एकेडमी स्कूल बीरू का वार्षिकोत्सव मनाया गया

किडजोन एकेडमी स्कूल बीरू का वार्षिकोत्सव मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2025 11:00 PM

सिमडेगा. किडजोन एकेडमी स्कूल बीरू का नौवां वार्षिकोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य शांति बाला केरकेट्टा व विशिष्ट अतिथि के रूप में डायरेक्टर प्रीति ए रजक, प्राचार्य अतीश कुमार रजक व अंजू देवी उपस्थित थी. अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. साथ ही जंगल बचाओ अभियान पर लघु नाटिका प्रस्तुत किये. जिला परिषद सदस्य ने कहा कि सुदूर ग्राम में इंग्लिश मीडियम स्कूल का होना देश व समाज के लिए अच्छा संदेश है. कहा कि बच्चे इस स्कूल से मजबूत आधार पाते हैं और मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे नंबर से पास होकर विद्यालय का नाम रोशन करते हैं. विद्यालय के कंट्रोलर सह मार्गदर्शक कुंदन कुमार रजक ने विद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डाला. प्राचार्य आतिश कुमार रजक ने अपने नौ वर्ष के अनुभवों को साझा किया. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका शबनम मिंज, माधुरी केरकेट्टा, बिंदु रानी, शालिनी सिंह, सोनल गुड़िया आदि उपस्थित थे. संचालन शिक्षक इग्नासियुस टेटे ने किया.

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में लगी पुस्तक प्रदर्शनी

कोलेबिरा. पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में हिंदी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगी. इसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकों का नियमित अध्ययन करने, उनसे सीखने और जीवन में उनका व्यावहारिक प्रयोग करने की बात कही. शिक्षक मनोज कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी सराहना की तथा विद्यार्थियों को उचित पुस्तकों को क्रमबद्ध ढंग से पढ़ने की सलाह दी. हिंदी पखवारा प्रभारी आशुतोष कुमार पांडेय ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित किया. पुस्तकालय शिक्षक विकास चंद्र तथा हिंदी विभाग के सहयोग से यह प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाते हुए राष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे. विद्यालय के छात्र-छात्राओं, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा कार्यालय कर्मचारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है