दूसरो की मदद कर आगे बढ़ाना पुण्य का काम होता है. उपायुक्त
सिमडेगा के कृषि बाजार समिति परिसर में समाज सेवी भरत प्रसाद द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर सैकड़ो सब्जी विक्रेताओं और कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया.
समाजसेवी भरत प्रसाद ने किया सम्मान समारोह का आयोजन सम्मानित किए गए कई समाजसेवी और व्यवसायी फोटो फाइल: 16 एसआइएम:12-कार्यक्रम का उदघाटन करते उपायुक्त सिमडेगा. सिमडेगा के कृषि बाजार समिति परिसर में समाज सेवी भरत प्रसाद द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर सैकड़ो सब्जी विक्रेताओं और कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त कंचन सिंह और पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त कंचन सिंह कहा कि आज के दौर में जब लोग सिर्फ मैं और मेरा पर ही विशेष ध्यान देते हैं, वैसे में भरत प्रसाद ने समाज के लोगों की भलाई पर ध्यान देकर काफी सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सब्जी का व्यापार करने वाली महिलाएं निरंतर परिश्रम कर आगे बढ़ने की मिसाल पेश की है और जिले की अर्थव्यवस्था में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि दूसरो की मदद कर आगे बढ़ाना पुण्य का काम है. भरत प्रसाद ने कहा कि उन्हें जो कुछ मिला है, वह समाज से ही मिला है, इसलिए वह अपनी आय का कुछ अंश ऐसे लोगों की मदद में खर्च करना चाहते हैं. इस अवसर पर जामुन, कटहल आदि बेचने वाली महिलाओं को अच्छी बिक्री के लिए सम्मानित किया गया. उनके बीच चांदी के पायल,वस्त्र आदि का वितरण किया गया. साथ ही कई सब्जी विक्रेताओं का दुर्घटना बीमा भी कराकर इसका कागजात दिए गए. डेली मार्केट स्थित महिलाओं के फल दुकान से फल की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के कूपन का ड्रॉ कर विजेता ग्राहकों को पुरस्कार दिए गये. उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया. इसमें सिमडेगा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवराज प्रसाद शामिल थे. प्रोफेसर प्रसाद पूर्व में सिमडेगा कॉलेज में कॉमर्स के शिक्षक के रूप में रहे. उन्होंने अकेले अपने दम पर कॉमर्स के क्षेत्र में शानदार परीक्षाफल देकर सिमडेगा कॉलेज का नाम रोशन किया है .उन्होंने कई विद्यार्थियों को नि:शुल्क कॉमर्स की शिक्षा देकर उन्हें योग्य बनाया है. वहीं हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी को भी सम्मानित किया गया. उन्हें हॉकी के माध्यम से सिमडेगा की नयी पहचान गढ़ने के लिए सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
