दो अलग-अलग घटनाओं में आठ लोग घायल

दो अलग-अलग घटनाओं में आठ लोग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2025 10:41 PM

बानो. बानो थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में आठ लोग घायल हो गये. पहली घटना में पांगुर पिकेट के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. जराकेल निवासी शेखर मघिया व राजू केरकेट्टा स्कूटी से टोनिया से बानो की ओर आ रहे थे. इस क्रम मे पांगुर पिकेट के निकट अनियंत्रित होकर गिर गये. घटना में दोनों घायल हो गये. घायलों को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करया गया. दूसरी घटना सोय पुल के समीप हुई. यहां पर टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोग घायल हो गये. घायलों में होलगंदा निवासी सुकरू जोजो, एतवा जडिया, मोनिका जडिया, कृष्णा सिंह, इंद्र कुमार, मणि जोजो शामिल हैं. सभी लोग कोनसोदे की ओर से होलगंदा जा रहा थे. सूचना मिलते बानो थाना प्रभारी सोनू कुमार व चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोरंजन कुमार ने तत्काल एंबुलेंस घटनास्थल भेजा तथा घायलों को अस्पताल लाया गया. डॉक्टर शाहबाज अली ने सभी घायलों का इलाज किया. इधर, बानो जिला परिषद सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सदस्य बिरजो कंडुलना, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अजित कंडुलना,कांग्रेस पार्टी के अभिषेक बागे, हर्षित सांगा, समाजसेवी विकास मघैया भी पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सिमडेगा. केरसई थाना के वनगांव पथरीटोली के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बोलबा पीड़ियापोछ निवासी कृष्णा अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस क्रम में वनगांव पथरी टोली के पास एक तेज रफ्तार बोलरो गाड़ी ने उसे घक्का मार दिया. इसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है