अंजान व्यक्ति से शेयर न करें मैसेज व ओटीपी

धनुर्जय सिंह देव उवि में साइबर अपराध पर कार्यशाला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2025 10:07 PM

जलडेगा. प्रखंड के लोंबोई स्थित धनुर्जय सिंह देव उवि में प्रभात खबर के तत्वावधान में साइबर अपराध पर कार्यशाला हुई. कार्यशाला में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने आये दिन हो रहे साइबर अपराध पर प्रकाश डालते हुए इससे बचने की जानकारी दी. कहा कि जानकारी होने पर ही हम सभी साइबर अपराध से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से ठगने का काम करते हैं. नये-नये प्रलोभन देकर लोगों को फंसाने का काम करते हैं, जिससे हमें सतर्क रहने की जरूरत है. कहा कि साइबर अपराध अधिकतर मोबाइल के माध्यम से किया जाता है. फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजे जाते हैं तथा नये-नये सब्जबाग दिखा कर ठगने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में ही लोग उनके मकड़जाल में फंस जाते हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति से कोई मैसेज शेयर नहीं करें व किसी कीमत पर ओटीपी नहीं दें. अंजान व्यक्ति को फेसबुक पर फ्रेंड नहीं बनायें. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना, किसान सम्मान निधि, फ्री मोबाइल चार्ज आदि का प्रलोभन देकर भी लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी मैसेज आने पर उसकी सत्यता की जांच करें. किसी भी परिस्थिति में ऑनलाइन भुगतान न करें और न ही आधार, पासबुक नंबर, ओटीपी शेयर न करें. उन्होंने कहा कि यदि साइबर अपराध का शिकार बन जाते हैं, तो तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 या थाना में शिकायत दर्ज करायें. मौके पर एसआइ जयकांत कुमार राय, प्रभारी प्रधानाध्यापक रेशमा कुमारी ने भी साइबर क्राइम से बचने की विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में शशि शबनम मड़की, ललित नाग, प्रदीप किड़ो, जोलजिना तिग्गा, प्रेमचंद राम आदि उपस्थित थे.

बच्चों ने कहा, साइबर ठगी से बचने की मिलीं जानकारियां

कार्यक्रम के बाद विद्यालय के बच्चों से बातचीत के क्रम में पर वर्ग नौ की निकिता सुरीन ने कहा कि कार्यक्रम में काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिससे साइबर अपराध से बचा जा सकता है. वर्ग 10 की सुष्मिता लुगून ने कहा लोग साइबर अपराध के शिकार आये दिन हो रहे हैं. यह जानकारी होने से इससे बचा जा सकता है. वर्ग 10 के यीशु मनी बागे ने कहा कि गांव व घरों के लोग लालच में पड़ कर पैसा गंवा रहे हैं. कार्यक्रम में जो जानकारियां मिली हैं, उसे गांव व घरों के लोगों को भी अवगत कराने का काम करेंगे. वर्ग 10 की बेरोनिका तोपनो ने कहा कि साइबर अपराध से बचने की जानकारी नहीं थी. कार्यक्रम के माध्यम से सभी जानकारियां मिली हैं. इसके लिए प्रभात खबर धन्यवाद का पात्र है. वर्ग 10 के रामसाय गंगेश्वर ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिससे हमारे अंदर जागरूकता आयी है. कहा कि इस जानकारी को हम अपने दोस्तों में भी शेयर करेंगे. वर्ग नौ के मुकेश बेसरा ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं. कहा कि सतर्कता से ही ठगी से बचा जा सकता है. वर्ग 10 के जोनसन लुगून व वर्ग नौ के नीरज तोपनो ने कहा कि जो जानकारी मिली, उससे हम साइबर अपराध से आसानी से बच सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है