..दीपावली अपने भीतर भगवान के स्वागत का पर्व है: स्वामी जी
एपीजे गुरुकुल टुकुपानी में विराजमान पूज्य गुरुदेव ज्योतिषाचार्य डॉ पद्मराज स्वामी जी महाराज दीपावली साधना में विराजमान हैं.
दीपावली साधना में विराजमान हैं पूज्य गुरुदेव डॉ0 पद्मराज स्वामी जी महाराज प्रतिनिधि सिमडेगा. एपीजे गुरुकुल टुकुपानी में विराजमान पूज्य गुरुदेव ज्योतिषाचार्य डॉ पद्मराज स्वामी जी महाराज दीपावली साधना में विराजमान हैं. शनिवार की संध्या से ही वे तप, जप, अखंड मौन साधना में विराजमान हो गये हैं. उनकी साधना की पूर्णाहुति मंगलवार 21 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे गुरुकुल सभागार में होगी. उस दिन गुरुदेव जी मंगलपाठ प्रदान करके फिर अपना मौन व्रत खोलेंगे. उसके बाद गुड़ मिश्रित जल से पारण करेंगे. यह बातें बताते हुए गुरुमा वसुंधरा जी ने कहा कि गुरुदेव प्रतिवर्ष दीपावली में एकांत तप साधना करते हैं. किसी एक मंत्र का जाप करते हुए विभिन्न प्रकार के समाधान दायक यंत्रों का निर्माण करते हैं. साधना में बैठने से पूर्व दीपावली पर्व के बाबत आचार्य जी ने बताया कि यह अपने भीतर भगवान के स्वागत का पर्व है. जिस प्रकार अवध की जनता ने प्रभु राम का स्वागत किया था उसी प्रकार अपने जीवन के अवध में प्रभु का स्वागत करने का यह त्योहार है. यह ऐसा पवित्र समय है जब हम सहज ही परमात्मा के साथ जुड़ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
