संगठन के पुनर्गठन पर की गयी चर्चा

जिला पर्यवेक्षक एचएस लक्की पहुंचे सिमडेगा, कार्यकर्ताओं संग की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2025 10:36 PM

सिमडेगा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की को सिमडेगा जिला का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. श्री लक्की शुक्रवार को सिमडेगा पहुंचे. इस दौरान श्री लक्की ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में पीसीसी पर्यवेक्षक डॉ जयप्रकाश, डॉ अजय शाहदेव, सांसद कालीचरण मुंडा, संगठन प्रभारी सह सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की आदि ने मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में संगठन का पुनर्गठन व पुनर्जीवन अभियान के तहत संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गयी. मौके पर श्री लक्की ने कहा कि एक मजबूत कांग्रेस संगठन के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास व जमीनी स्तर से मिलने वाला फीडबैक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित प्रतिनिधित्व देने और संगठनात्मक ढांचे को जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि उनके द्वारा आगामी दिनों में सिमडेगा जिले के प्रत्येक प्रखंड का दौरा किया जायेगा, जहां वह कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर उनकी राय और सुझाव लेंगे. इसके बाद वह जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति और समग्र नेतृत्व से संबंधित अपनी सिफारिशें एआइसीसी को भेजेंगे. शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ एक और बैठक होगी. उन्होंने बताया कि छह सितंबर 11 बजे नगर भवन में कांग्रेस जिला कार्यकारिणी, वरिष्ठ कांग्रेसी, सभी प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी समिति के साथ व अपराह्न दो बजे नगर कांग्रेस समिति व प्रखंड समिति के साथ विशेष बैठक की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है