चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…
शहर के श्री देवी गुडी चैती दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा आयोजन के 27 वर्ष पूर्ण होने पर महाअष्टमी की रात माता जागरण का आयोजन किया गया.
सिमडेगा. शहर के श्री देवी गुडी चैती दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा आयोजन के 27 वर्ष पूर्ण होने पर महाअष्टमी की रात माता जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के संरक्षक मनोज सिंह,रमेश महतो,मिथलेश प्रसाद,मुरारी प्रसाद,मुख्य सलाहकार अरुण सिंह,अध्यक्ष अभय विश्वकर्मा, सचिव आनंद जायसवाल,कोषाध्यक्ष अशोक महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया. माता रानी की ज्योत जलायी गयी. साथ ही समिति ने सभी कलाकारों का स्वागत चुनरी ओढ़ा कर किया. इसके बाद मां अंबे जागरण ग्रुप घनबाद ने रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया. गायक कुमार आशीष ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर जागरण की शुरुआत की गयी. जागरण में सुर संग्राम फेम गायिका स्नेहा सिंह ने चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, निमिया के डाड़ मइया, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे, आदि गीत प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया. गायिका मीनू ने मुझे चढ़ गया भगवा रंग, भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा, इसके अलावा गायक कुमार आशीष,मास्टर धनेश द्वारा एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मंच संचालन कलाकार सत्या महतो ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुरारी प्रसाद, जगदीश सिंह,राकेश कुमार चंचल,मितेश सिंह,दिलीप महतो,नागेंद्र पाठक,अखिलेश प्रसाद,निरंजन प्रसाद,अरबिंद श्रीवास्तव,आलोक सिंह,नितिन कुमार, विक्रम महतो के अलावा समिति के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
