गिरजाघर ईश्वर की महिमा का प्रतीक : बिशप विंसेंट बरवा

बड़ा बरपानी में नवनिर्मित संत पतरस गिरजाघर का हुआ पवित्र संस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 10:24 PM

सिमडेगा. सदर प्रखंड के बड़ा बरपानी में नवनिर्माण संत पतरस पवित्र गिरजाघर का पवित्र संस्कार किया गया. गिरजाघर का संस्कार बिशप विंसेंट बरवा ने आशीष जल का छिड़काव कर व फीता काट कर किया. बिशप की अगुवाई में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. बिशप के साथ मिस्सा पूजा में फादर पीटर मिंज, फादर शैलेश, फादर एडमोन व फादर सुनील ने सहयोग किया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा अपनी धर्मपत्नी पाकरटांड जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ उपस्थित थे. मौके पर बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि यह गिरजाघर ईश्वर की महिमा का प्रतीक है. परंतु इससे भी बढ़ कर यह हम सभी के लिए प्रेम, एकता और भाईचारे का घर है. मेरी प्रार्थना है कि संत पतरस पवित्र गिरजाघर हर व्यक्ति के जीवन में आशा की किरण बन कर चमके. यहां आने वाले हर मसीही शांति, सांत्वना और नयी शक्ति पाये. मैं चाहता हूं कि इस पवित्र स्थल से समाज में इंसानियत, दया और एक-दूसरे की मदद का संदेश दूर-दूर तक फैलें. हम सभी को मिल कर अपने गांव, जिले और पूरे समाज को प्रेम और एकता के सूत्र में बांधना है. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अरविंद लुगून, उप प्रमुख सह 20 सूत्री अध्यक्ष सिलबेस्टर बघवार, शीतल एक्का, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, संजय तिर्की, प्रतिमा कुजूर, लीला नाग, जुली लुगून, शोभेन तिग्गा, रीता किड़ो समेत बड़ी संख्या में धर्मबहनें और मसीही विश्वासी उपस्थित थे.

प्रार्थना करने से मिलती है शांति : विधायक

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि यह गिरजाघर बड़ा बरपानी क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था व एकता का प्रतीक बनेगा. क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने में ऐसे धार्मिक स्थल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. विधायक ने सभी को बधाई दी. यहां हर वर्ग के लोग मिल कर ईश्वर की आराधना करेंगे. जोसिमा खाखा ने भी सभी लोगों नवनिर्मित गिरजाघर के लिए सभी को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है