शिक्षकों का आदर और सम्मान करें बच्चे
मारवाड़ी युवा मंच लचरागढ़ ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित कोलकाता चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रभात सेठिया, सचिव विवेक अग्रवाल, सदस्य सुभाष अग्रवाल, नीतीश गोयल, गौतम जैन, मनीष सिंगोदिया ने माता सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया. मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने स्कूल के प्रधानाचार्य शिव शंकर बेरा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र, डायरी व पेन देकर सम्मानित किया. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य गौतम जैन ने विद्यालय को छह कुर्सी प्रदान की. प्रधानाचार्य शिव शंकर बेरा ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर पांच सितंबर को शिक्षकों के सम्मान के रूप में प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म पांच सितंबर 1888 को हुआ था. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सर्वप्रथम एक शिक्षक के रूप में कार्य करते थे. बाद में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति बने. भारत में शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान को याद करने और उनका आभार व्यक्त करने के लिए पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने कहा कि गुरु पूजनीय हैं. विद्यार्थी गुरु के आज्ञा का पालन करें. शिक्षकों का आदर और सम्मान करें. स्कूल के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया. साथ ही उपहार भी दिये गये. मौके पर प्रधानाचार्य शिव शंकर बेरा, शिक्षक देव नंदन कुमार बेरा, विल्कन डांग, शिक्षिका अंबिका देवी, सरस्वती देवी, काजल कुमारी महतो, रीतू कुमारी, हेमंती कुमारी, प्रमिला नायक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
