इस वर्ष राजकीय महोत्सव के रूप में मनेगा रामरेखा धाम महोत्सव
इस वर्ष राजकीय महोत्सव के रूप में मनेगा रामरेखा धाम महोत्सव
By Prabhat Khabar News Desk |
September 10, 2025 10:00 PM
...
सिमडेगा. इस वर्ष रामरेखा धाम महोत्सव को राजकीय महोत्सव के रूप में आयोजित किया जायेगा. कार्तिक पूर्णिमा पर चार नवंबर से छह नवंबर तक तीन दिवसीय राजकीय रामरेखा महोत्सव का आयोजन रामरेखा धाम परिसर में होगा. महोत्सव के आयोजन को लेकर उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी व पुलिस अधीक्षक एम अर्शी की संयुक्त अध्यक्षता में रामरेखा विकास समिति की बैठक हुई. बैठक में पारंपरिक पूजा-अनुष्ठान, मेला आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. समिति के सदस्यों ने बताया कि रामरेखा मेला में हर वर्ष झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ समेत देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार राजकीय महोत्सव के रूप में आयोजन होने से भीड़ और अधिक होने की संभावना है. श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए. एसपी एम अर्शी ने बताया कि मेला अवधि में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी. यातायात पर विशेष नियंत्रण और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में होनेवाले कार्यक्रमों के विस्तारीकरण पर विमर्श किया गया. इस संबंध में विद्युतीकरण, पेयजल, जलापूर्ति तथा पथ की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को अवगत कराया गया. बैठक में अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी थाना प्रभारी एवं रामरेखा धाम समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है