जमुनाखैर को हरा बिरकेरा की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया

तुमडेगी पारीश मैदान में मिशन रविवार और नवाखानी पर्व के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरुष हॉकी का फाइनल मैच का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | October 19, 2025 7:46 PM

फोटो फाइल: 19 एसआइएम:5-टीम को पुरस्कृत करते अतिथि सिमडेगा. तुमडेगी पारीश मैदान में मिशन रविवार और नवाखानी पर्व के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरुष हॉकी का फाइनल मैच का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में फादर विनोद टोप्पो और फादर अनुपचन्द किरण मिंज उपस्थित थे. अतिथियों ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की.फाइनल मैच बीरकेरा और जमुनाखैर बीच खेला गया.जिसमें बीरकेरा की टीम 2-0 से विजयी रही.‎इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पिथरा महकूर टोली, द्वितीय स्थान गोरयाबहार और तृतीय स्थान बीरकेरा को मिला. हॉकी के विजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.मौके पर मुख्य अतिथि फादर विनोद टोप्पो और फादर अनुपचन्द किरण मिंज ने अपने संबोधन में सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक विरासत के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर थोमस सोरेंग, फादर निकोदिम सोरेंग, पिथरा पंचायत के मुखिया अनिल उरांव, कोचेडेगा के मुखिया शिशिर टोप्पो और तुमडेगी पल्ली अध्यक्ष गाब्रिएल मिंज के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है