ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर निकली बाइक रैली
ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर निकली बाइक रैली
सिमडेगा. ईद मिलादुन्नबी पांच सितंबर को मनायी जायेगी. इसके उपलक्ष्य में गुरुवार को अपराह्न चार बाइक रैली निकाली गयी. बाइक रैली की शुरुआत रजा मस्जिद इस्लामपुर से की गयी. रैली में शामिल लोग खैरनटोली तक गये तथा यहां से वापस केलाघाट होते हुए रजा मस्जिद पहुंचे. रात में रजा मस्जिद इस्लामपुर परिसर में मिलाद का कार्यक्रम हुआ, जिसमें मौलाना रौशनुल कादरी साहब ने तकरीर किया. पांच सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जायेगा, जिसकी शुरुआत सुबह 8.30 बजे इस्लामपुर से की जायेगी. जुलूस में शामिल लोग झूलन सिंह चौक, कचहरी परिसर होते हुए महावीर चौक पहुंचेंगे. इसके बाद जूलूस खैरानटोली के लिए प्रस्थान करेगी. वहां फातिहा के बाद जुलूस आजाद बस्ती जायेगा. वहां से रजा मस्जिद इस्लामपुर आकर जुलूस का समापन होगा. बाइक रैली में मुख्य रूप से सेक्रेटरी कलाम अहमद, नायब सदर खलील खान, नायब सेक्रेटरी अहमद रजा, इस्लाम साहब, अब्दुल मजीद, अशफाक, अब्दुल कयूम, सुहैल खान आदि शामिल थे.
ट्रिपल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट 17 सितंबर से
कोलेबिरा. प्रखंड के शिवनाथपुर मैदान में युवा क्लब द्वारा 17 सितंबर से 20 सितंबर तक वीर शहीद तेलंगा खड़िया स्मृति चार दिवसीय ट्रिपल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. प्रवेश शुल्क 1601 रुपया निर्धारित किया गया है. टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छुक टीमें 16 सितंबर तक नामांकन करा सकती हैं. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को एक-एक खस्सी देकर पुरस्कृत किया जायेगा. टूर्नामेंट को सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें मनोज डुंगडुंग को अध्यक्ष, प्रदीप डुंगडुंग को उपाध्यक्ष, रावल वाधवर को सचिव, योतम किडो को उपसचिव, पीटर डुंगडुंग को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इच्छुक टीमें मोबाइल नंबर 72578 99592, 9523022025 व 7488101296 पर संपर्क कर सकती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
