राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर स्कूलों में चलाया गया जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न लीगल लिटरेसी क्लबों द्वारा रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | November 9, 2025 5:27 PM

विधिक चेतना और न्याय के प्रति विश्वास मजबूत होगी फोटो फाइल: 9 एसआइएम:3-जागरूकता शिविर में शामिल लोग सिमडेगा. राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न लीगल लिटरेसी क्लबों द्वारा रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजन को उनके कानूनी अधिकारों तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देनी थी, ताकि समाज में विधिक चेतना और न्याय के प्रति विश्वास मजबूत हो सके. इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय,सलडेगा सिमडेगा में भी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. विद्यालय की प्राचार्या,शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में छात्राओं ने इसमें भाग लिया. शिविर में उपस्थित पारा लीगल वॉलंटियर्स दीपक कुमार, अजीत केरकेट्टा, रोशन कुल्लू, सुरजीत प्रसाद, पुरुषोत्तम दास, गोवर्धन ठाकुर, रेशमा कुमारी, शीला केरकेट्टा, सोनिया टोप्पो आदि ने छात्राओं को नालसा द्वारा संचालित मुफ्त कानूनी सहायता योजना,महिला एवं बाल सुरक्षा योजना,पीड़ित मुआवजा योजना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बाल विवाह, डायन प्रथा,मानव तस्करी,घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कानून इनसे बचाव और पीड़ितों की सहायता के लिए किस प्रकार सुरक्षा कवच का कार्य करता है. छात्राओं को अपने अधिकारों की पहचान और उनके संरक्षण के लिए सही कानूनी माध्यमों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी अनेक प्रश्न पूछे, जिसका उत्तर पीएलवी टीम ने दी. छात्राओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें आत्मविश्वासी बनाते हैं. विद्यालय की प्राचार्या ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कानूनी साक्षरता ही सशक्त समाज की नींव है. ऐसी पहल से बेटियां अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है