अलबर्ट एक्का मैदान में सुबह 8.50 बजे से शुरू होगा मुख्य समारोह

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई जिला स्तरीय बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2026 10:55 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को सुबह छह बजे जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी निकाली जायेगी. संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ समन्वय स्थापित कर किया जायेगा. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का मैदान में सुबह 8.50 बजे से शुरू होगा. मौके पर जिला सशस्त्र बल की चार टुकड़ियां, होमगार्ड, एनसीसी की दो टुकड़ियां तथा विद्यालयों की चार टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी. परेड में शामिल होने वाले बैंड पार्टी का चयन जिला शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा. उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि सामटोली की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान का संचालन किया जायेगा. परेड का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक परमवीर अल्बर्ट एक्का मैदान में किया जायेगा. 24 जनवरी को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा फूल ड्रेस परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया जायेगा. विधि-व्यवस्था को लेकर एसपी को आवश्यक पुलिस बल, महिला पुलिस एवं अग्निशमन वाहन की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बस स्टैंड, पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम समेत अन्य संवेदनशील स्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं की थीम पर आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. झांकियों को आकर्षक व अनुशासित रूप देने के लिए विशेष समिति का गठन किया गया है. सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि झांकी किसी भी प्रकार से सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक या सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली न हो. शहर में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं भवनों की सजावट नगर परिषद एवं संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित की जायेगी. सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. 26 जनवरी को जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. शाम पांच बजे से आठ बजे तक नगर भवन, सिमडेगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कक्षा नौ से नीचे के छात्र भाग लेंगे. कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा विभाग के नेतृत्व में किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट परेड, झांकी, विभिन्न योजनाओं में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों व पर्यटन स्थलों की उत्कृष्ट फोटोग्राफी करने वालों को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री खोटरे, उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रतिनिधि व प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है