फरार आरोपी के घर चिपकाया गया इश्तेहार
रविवार को पुलिस ने फरार आरोपी प्रफुल लुगुन,पिता स्वर्गीय पौलुस लुगुन के घर में व्यवहार न्यायालय सिमडेगा द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया
फोटो फाइल: 9 एसआइएम: 11-इश्तिहार चिपकाते पुलिस बानो. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बंदरचुवां पंचायत के करमघाट में रविवार को पुलिस ने फरार आरोपी प्रफुल लुगुन,पिता स्वर्गीय पौलुस लुगुन के घर में व्यवहार न्यायालय सिमडेगा द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया. कोलेबिरा थाना के एएसआई इंद्रजीत समद ने बताया कि आरोपी प्रफुल लुगुन के विरुद्ध जलडेगा थाना 11 जून 2019 को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है. सिमडेगा व्यवहार न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस टीम ने ग्रामीणों की उपस्थिति में आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पा किया, ताकि आरोपी को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने की सूचना दी जा सके.पुलिस ने बताया कि यदि आरोपी निर्धारित अवधि के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी. केरसई प्लस टू उच्च विद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा झालसा के निर्देश पर राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मौके पर शनिवार को लीगल लिटरेसी क्लब, प्लस टू उच्च विद्यालय, केरसई में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य ज्वेल टेटे ने की. विद्यालय के सभी शिक्षकगण, विद्यार्थीगण तथा पैरालीगल वॉलेंटियर विष्णु प्रसाद और उपेंद्र कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उनके विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, महिला एवं बाल अधिकार तथा न्याय तक समान पहुंच के विषय में जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि विधिक साक्षरता से समाज में न्याय के प्रति जागरूकता आती है. हर व्यक्ति अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है. अंत में प्राचार्य श्री टेटे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को कानून की बुनियादी समझ प्रदान करते हैं. उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
