जेल अदालत से एक बंदी रिहा
सिमडेगा मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को किया गया.
By DEEPAK |
May 18, 2025 9:10 PM
...
सिमडेगा. सिमडेगा मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. जेल अदालत में एक बंदी के आवेदन की सुनवाई करते हुए उसे रिहा किया गया. बताया गया कि मुन्ना प्रधान द्वारा जेल में काटी गयी अवधि 136 दिन की सजा सुनाते हुए उसे रिहा किया गया. मौके पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुम्मी बीना होरो,चीफ एलएडीसी प्रभात श्रीवास्तव,असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल,जेलर, जेलकर्मी,अधिवक्ता,न्यायालयकर्मी व बंदी उपस्थित थे. मौके पर बंदियों को लीगल एड क्लिनिक के बारे में जानकारी दी गयी. इसके बाद बंदियों ने समस्याओं के समाधान के लिए एसडीजेएम को जानकारी दी. मौके पर बंदियों को कानून की जानकारी भी दी गयी. उन्होंने बताया कि कानून में बंदियों को कई अधिकार मिले हैं. अगर अधिकारों का हनन हो रहा हो और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा हो उसकी शिकायत प्राधिकार से कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है