शंख छठ घाट में गार्डवाल का निर्माण किया गया
शंख नदी छठ घाट के संगम तट छठ घाट पर उपायुक्त कंचन सिंह के आदेश पर 40 फीट का गार्डवाल निर्माण किया गया.
सिमडेगा. शंख नदी छठ घाट के संगम तट छठ घाट पर उपायुक्त कंचन सिंह के आदेश पर 40 फीट का गार्डवाल निर्माण किया गया. यहां से बड़े पैमाने पर बालू उठाव के कारण सड़क बर्बाद हो रही थी. जिसका खमियाजा छठ के समय लोगों को भुगतना पड़ता था. इसी को देखते हुए उपायुक्त के आदेश पर गार्डवाल का निर्माण कराया गया. इससे पूर्व एक किलोमीटर पीसीसी पथ का निर्माण कार्य हो चुका है. छठ घाट संस्था के संस्थापक सदस्य प्रदीप केसरी ने बताया कि निर्माण कार्य राकेश सिंह एवं अक्षय कुमार की देखरेख में हो रहा है, ताकि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो सके. समिति के संस्थापक सदस्य विष्णु प्रसाद, फनी भूषण साहा, विनोद अग्रवाल, चंदन लाल, दुर्गा प्रसाद, श्री लाल , दीपक अग्रवाल एवं संजय मिश्रा के नेतृत्व में शंख खठ घाट में व्रतियों को सुविधा प्रदान करने का कार्य किया जाता है. 23 अक्तूबर से गाड़ी पार्किंग के लिये साफ सफाई झाड़ी कटाई पहाड़ टोली से घाट तक पेड़ो की टहनी कटाई घाट एवं रास्तों में माटी भारने का कार्य शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
