शौचालय निर्माण में अनियमितता उजागर

सिमडेगा : बंगरू पंचायत में हो रहे शौचालय निर्माण में अनियमितता उजागर हुई है. बीडीओ बंधन लौंग ने जांच के क्रम में काफी अनियमितता पायी है. उन्होंने बंगरू पंचायत के मुखिया व जल सहिया को नोटिस जारी कर जिन शौचालयों में अनियमितता बरती गयी है, उन्हें तोड़ कर पुन: निर्माण कराने का निर्देश जारी किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2017 9:42 AM

सिमडेगा : बंगरू पंचायत में हो रहे शौचालय निर्माण में अनियमितता उजागर हुई है. बीडीओ बंधन लौंग ने जांच के क्रम में काफी अनियमितता पायी है. उन्होंने बंगरू पंचायत के मुखिया व जल सहिया को नोटिस जारी कर जिन शौचालयों में अनियमितता बरती गयी है, उन्हें तोड़ कर पुन: निर्माण कराने का निर्देश जारी किया है.

जारी नोटिस में बीडीओ ने कहा है कि बंगरू पंचायत के खूंटीटोली कुम्हारटोली में कलावती देवी, सुरेंद्र महतो, सुगन कुजूर, लक्ष्मण महतो, सीता देवी, रामेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, महेंद्र महतो, लालमोहन महतो, सियोन हेरेंज, चोन्हाती मिंज,जीवन तिर्की, हरदुगन केरकेट्टा, लुझू महतो, सोमरू महतो,हीरा महतो, विजय ठाकुर एवं सुखनी देवी के यहां शौचालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में अनियमितता पायी गयी. शौचालय का निर्माण मानक के आधार पर नहीं किया गया है. बीडीओ ने कहा है कि शौचालय को तोड़ कर पुन: निर्माण करायें, अन्यथा राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version