चार दिन से बंद है लैंपस कार्यालय

नि:शक्तों को भी हो रही परेशानी रुपये निकासी के लिये भटक रहे हैं सिमडेगा : लैंपस कार्यालय चार दिनों से बंद है. इससे खाताधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लैंपस कार्यालय में कृषि योजना संचालित किये जाने के अलावा जमावृद्धि योजना सहित राशि जमा करने से संबंधित कई योजनाएं चलायी जाती हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2017 7:53 AM
नि:शक्तों को भी हो रही परेशानी
रुपये निकासी के लिये भटक रहे हैं
सिमडेगा : लैंपस कार्यालय चार दिनों से बंद है. इससे खाताधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लैंपस कार्यालय में कृषि योजना संचालित किये जाने के अलावा जमावृद्धि योजना सहित राशि जमा करने से संबंधित कई योजनाएं चलायी जाती हैं.
लैंपस कार्यालय में लोगों के लाखों रुपये जमा हैं, किंतु चार दिनों से कार्यालय बंद होने के कारण खाताधारी परेशान हैं. प्रत्येक दिन खाताधारी लैंपस कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. सोमवार को दर्जनों खाताधारियों को लैंपस कार्यालय का चक्कर काटते हुए देखा गया. इसमें कई नि:शक्त भी शामिल थे. नि:शक्त रामकिशुन दास व सोमरा तुरी ने बताया कि वह पाकरटांड़ प्रखंड से आये हैं.
पाकरटांड़ प्रखंड यहां लगभग 15 किमी दूर है. प्रत्येक दिन इतना लंबा सफर तय कर आ आ रहे हैं, किंतु पेंशन की राशि उन्हें नहीं मिल रही है. प्रणव चक्रवर्ती, कुंती देवी, सुखो देवी, हरिंद्र सिंह,गंदूर तिर्की, बसंत मिंज, दिनेश प्रधान, राजकुमार , छोटू महतो, बेलाल, राजकिशोर जेना,मंटू कुमार, राजेश उरांव व राजू महतो सहित अन्य लोगों का कहना है कि लैंपस कार्यालय बंद होने के कारण वह परेशान हैं. इधर कार्यालय के बंद होने का कारण पूछने के लिए जब लैंपस के अध्यक्ष को फोन लगाया गया, तो उनका फोन स्विच ऑफ पाया गया.

Next Article

Exit mobile version