सिमडेगा : समाहरणालय में लगा जनता दरबार, विधवा व वृद्धा पेंशन की मांग लेकर पहुंचे फरियादी

रविकांत साहू, सिमडेगा समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कई फरियादी आपने फरियाद लेकर पहुंचे. सभी लोगों ने आईटीडीए निदेशक सलन भुइंया और जिला जन शिकायत पदाधिकारी रेणु बाला को लिखित रूप से समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की. फरियादियों की समस्याओं से अवगत होने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 3, 2020 7:53 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कई फरियादी आपने फरियाद लेकर पहुंचे. सभी लोगों ने आईटीडीए निदेशक सलन भुइंया और जिला जन शिकायत पदाधिकारी रेणु बाला को लिखित रूप से समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की. फरियादियों की समस्याओं से अवगत होने के बाद संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवेदन अग्रसारित किया गया.

जनता दरबार में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए. जलडेगा के नवाटोली खरवागढ़ा निवासी लीलावती कुमारी एवं दुबराज सिंह ने आवेदन के माध्यम से बताया कि जलडेगा लैंपस में हम दोनों द्वारा 10 हजार व पांच हजार कुल 15 हजार रुपये की राशि जमा की गयी थी. परंतु लैंपस के द्वारा उक्त राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. राशि दिलाने की की मांग की गयी.

श्री भुइंया ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. कोलेबिरा के अघरमा डुमरीह निवासी राम अवतार लोहरा ने जनता दरबार के माध्यम से आवेदन सौंपते हुए बताया कि मेरी निजी जमीन का सरकारी अमीन के द्वारा मापी कराने की कृपा की जाए. एक सप्ताह के अंदर कोलेबिरा सीओ को उक्त जमीन का सरकारी अमीन के द्वारा मापी कराने का निर्देश दिया गया.

फिलीसीता डुंगडुंग, सिलबिया तिर्की, सिबी डुंगडुंग ने विधवा पेंशन, सुमराय सोरेंग, मगन कुल्लू, कस्ती देवी ने वृद्धा पेंशन, शिवानी कुमारी ने दिव्‍यांग पेंशन का आवेदन सौंपा. जनता दरबार के माध्यम से बिजली, जमीन विवाद, पेंशन, राशन कार्ड आदि कई समस्याओं को लेकर फरियादियों ने जनता दरबार में आवेदन दिये.

Next Article

Exit mobile version