खान-पान का विशेष रखें ध्यान: डॉ कमलेश

बानो : प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया. सिनी संस्था राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को जिले में तकनीकी सहयोग कर रही है. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार उरांव ने किशोरियों को समय अनुरूप मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक परिवर्तन के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2020 1:02 AM

बानो : प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया. सिनी संस्था राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को जिले में तकनीकी सहयोग कर रही है. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार उरांव ने किशोरियों को समय अनुरूप मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक परिवर्तन के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की.

कहा किशोर अवस्था में उन्हें विशेष ध्यान देने की जरूरत है. खानपान सही नहीं होने के कारण उनका समयनुपात शारीरिक विकास नहीं हो पाता है. पौष्टिक आहार व खानपान की कमी के कारण कई बीमारियों से ग्रसित हो जाती हैं. उन्हें खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके बाद किशोर एवं किशोरियों के लिए चित्रकला, क्विज, स्लोगन आदि प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.
इसके अलावा वाद-विवाद, नाटक कहानी चुटकुला, गीत तथा खेल आयोजित कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. एएनएम अरुणा कुल्लू ने किशोर-किशोरियों को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, लिंग आधारित हिंसा , नशे का दुष्परिणाम, पोषण एवं बाल विवाह पर जानकारी दी. मौके पर कृष्णा महतो, माहीन नाज, निशु कुमारी, पूजा कुमारी, शाहीन परवीन, राफिया परवीन, मैंनी कुमारी, आयशा खातून, हनी महत़ो, साफिया परवीन, विकास बड़ाईक, प्रीति कुमारी, नसरीन परवीन, शिफा नाज को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर डॉ शाहरुख अहमद खान, डॉ गोविंद किस्को, फ्रांसिस टेटे, वरुण कुमार , आश्रिता ड़ुगडुग, पुरुषोत्तम कुमार शांडिल्य, शशि प्रभा कुमारी, नीता कुमारी, अरुणा कांति कुल्लू, संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version