सिमडेगा : नगर भवन में मनमोहक नृत्य गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने बांधा समां

रविकांत साहू, सिमडेगा नगर भवन में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति देकर समां बांधने का काम किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व आम-जन को संबोधित करते हुए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि यहां अन्य जिलों के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 27, 2020 9:15 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

नगर भवन में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति देकर समां बांधने का काम किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व आम-जन को संबोधित करते हुए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि यहां अन्य जिलों के मुकाबले बच्चों ने जिस उत्साह, मेहनत, लगन तथा विश्वास के साथ अपनी-अपनी प्रतिभा को बिखेरा है यह काबिले तारीफ है.

कार्यक्रम की प्रस्तुति को देख ऐसा लग रहा था कि यह एक दिन का प्रयास नहीं बल्कि कई दिनों से ये बच्चे तैयारी कर रहे थे. उन्होंने सभी विद्यालयों के बच्चों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे इसी तरह बच्चों के हौसला को बढ़ाते रहे ताकि ये आने वाले दिनों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला व राज्य का नाम रोशन कर सकें.

विधायक भूषण बाड़ा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह हम सभी इस त्योहार को जाति, धर्म, समुदाय से हटकर एक साथ मिलकर भाईचारे के साथ मनायें. इसी तरह आने वाले समय में अन्य त्योहारों को भी सभी मिलकर मनायेंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन स्कूलों ने छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

उर्सलाइन उच्च विद्यालय सामटोली, आनंद मार्ग स्कूल, जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल, एसएस प्लस टू विद्यालय, ब्रिलियंट हाई स्कूल, हॉली क्राइस्ट स्कूल, आदिवासी संस्कृतिक विकास मंच, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, संत मेरीज हाई स्कूल, डीएवी स्कूल, बिरसा आवासीय स्कूल, पार्वती शर्मा इंटर कॉलेज, उर्सलाइन उच्च विद्यालय सामटोली, सरस्वती शिशु मंदिर सलडेगा, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, पात्रिक एंड ग्रुप, सजनी ग्रुप, रितिका कुमारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया.

नृत्य प्रतियोगिता में संत जोंस स्कूल फरसाबेड़ा को प्रथम, ब्रिलिंयट हाई स्कूल को द्वितीय, हॉली क्राइस्ट स्कूल तथा आदीवासी सांस्कृतिक विकास मंच को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी को विधायक एवं अन्य अधिकारियों ने पुरस्कृत किया. वहीं नाटक में संत मेरीज हाई स्कूल सामटोली प्रथम, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

Next Article

Exit mobile version