साइकिल चला स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया

कोलेबिरा : फिट इंडिया के तहत कोलेबिरा में साइकिल रैली निकाली गयी. कोलेबिरा स्टेडियम से निकाली गयी रैली का नेतृत्व बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ एवं कोलेबिरा मुखिया आलो मनी बागे कर रहे थे. रैली कोलेबिरा स्टेडियम से प्रारंभ होकर बाजार टांड़, बहादुर सिंह चौक, मार्केट कांप्लेक्स, थाना मोड़ होती हुई प्रखंड कार्यालय पहुंची. यहां से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2020 11:51 PM

कोलेबिरा : फिट इंडिया के तहत कोलेबिरा में साइकिल रैली निकाली गयी. कोलेबिरा स्टेडियम से निकाली गयी रैली का नेतृत्व बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ एवं कोलेबिरा मुखिया आलो मनी बागे कर रहे थे. रैली कोलेबिरा स्टेडियम से प्रारंभ होकर बाजार टांड़, बहादुर सिंह चौक, मार्केट कांप्लेक्स, थाना मोड़ होती हुई प्रखंड कार्यालय पहुंची. यहां से प्लस टू उच्च विद्यालय कोलेबिरा जाकर समाप्त हो गयी. मौके पर प्लस टू उवि की प्रधानाध्यापिका आभा प्रमिला मिंज, मुकेश कुमार, हृदय नाथ पांडेय, मनोज तिवारी के अलावा अन्य लोग शामिल थे.

ठेठइटांगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में फिट इंडिया कार्यक्रम को लेकर साइकिल रैली निकाली गयी. बीडीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने इसका नेतृत्व किया. रैली ठेठइटांगर बोलबा पथ होती हुई प्रखंड मैदान पहुंची. रैली को सफल बनाने में महावीर सिंह, रेणु देवी, भोला महतो, तपेश्वर भगत के अलावा अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

कुरडेग. फिट इंडिया के तहत प्लस टू विद्यालय कुरडेग में साइकिल रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने किया. साइकिल चला कर उन्होंने बच्चों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version