LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

वीरता क्लब ने जीता प्रतियोगिता का खिताब

बानो : रायकेरा स्थित मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वीरता क्लब ने जीत ली. फाइनल में वीरता क्लब जलडेगा ने स्टार क्लब बानो को छह विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार क्लब बानो ने निर्धारित ओवर में 80 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए वीरता क्लब जलडेग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2020 12:17 AM

बानो : रायकेरा स्थित मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वीरता क्लब ने जीत ली. फाइनल में वीरता क्लब जलडेगा ने स्टार क्लब बानो को छह विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार क्लब बानो ने निर्धारित ओवर में 80 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए वीरता क्लब जलडेग ने चार विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया.

मुख्य अतिथि खूंटी के जिला परिषद अध्यक्ष जोनिका गुड़िया ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में समाज सेवी जयप्रकाश भुईयां , समाज सेवी शमन्नू मुंडा, दीप्ति देवी, सहदेव जोजो, हरीश सिंह, रामनरेश साहू, गुरुदत प्रसाद सिंह, बासुदेव साहू, रामशरण पाइक, मणिनाथ सिंह, अलीम मियां, बालेश्वर तिवारी, कमल क्लब अध्यक्ष तारकेश्वर पाइक, मनोहरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सविंद्र भुईयां, ओमीन सिंह, बालेश्वर सिंह, ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह, मदन सिंह, भूतपूर्व मुखिया प्रधान लुगुन व शिवशरण सिंह आदि उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका अनिल कुमार साहू ने निभायी.

Next Article

Exit mobile version