विकास कार्यों को लेकर डीसी ने दिया दिशा-निर्देश

सिमडेगा : विकास कार्यों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए शनिवार को परिसदन भवन के सभाकक्ष में बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने की. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व योजना शहरी, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सामाजिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2019 1:40 AM

सिमडेगा : विकास कार्यों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए शनिवार को परिसदन भवन के सभाकक्ष में बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने की. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व योजना शहरी, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सामाजिक सुरक्षा द्वारा कंबल वितरण, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण जलापूति योजना, विद्युत विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, आइटीडीए द्वारा संचालित योजना, स्वास्थ्य विभाग जैसे अन्य विभागों के कार्यों और योजनाओं की जानकारी ली और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

इसी क्रम में सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधान सभा सीट के लिए होने वाले मतगणना की तैयारी पर भी विचार-विमर्श किया. मतगणना की तैयारी से संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version