उपायुक्त ने किया सामग्री वितरण केंद्र का निरीक्षण

कर्मियों की सुविधाओं का लिया जायजा वाहनों के रूट चार्ट की भी जानकारी ली सिमडेगा : उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने एसएस प्लस टू हाई स्कूल स्थित सामग्री वितरण केंद्र एवं अलबर्ट एक्का स्टेडियम स्थित वाहन केंद्र का निरीक्षण किया. उपायुक्त सबसे पहले एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण केंद्र, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2019 12:20 AM

कर्मियों की सुविधाओं का लिया जायजा

वाहनों के रूट चार्ट की भी जानकारी ली
सिमडेगा : उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने एसएस प्लस टू हाई स्कूल स्थित सामग्री वितरण केंद्र एवं अलबर्ट एक्का स्टेडियम स्थित वाहन केंद्र का निरीक्षण किया. उपायुक्त सबसे पहले एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण केंद्र, इवीएम वितरण केंद्र, सामग्री वितरण केंद्र एवं सहायता केंद्रों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि छह दिसंबर को मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों के बीच इवीएम एवं सामग्री वितरण का काम समय से आरंभ कर दें,ताकि मतदान कर्मी समय पर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जायें.
उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क के माध्यम से सुविधाएं प्रदान करें. नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि मतदान कर्मियों के लिए पेयजल एवं शौचालय के साथ-साथ कूड़ेदान का उचित प्रबंध करें. मतदान कर्मियों के वाहनों के रखाव के लिए वाहन पार्किंग तथा उनके भोजन की व्यवस्था करें.
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में उपायुक्त ने वाहनों के रखाव तथा परिचालन व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा प्रभारी पदाधिकारी से कहा कि इवीएम को प्राप्त करने के बाद मतदान कर्मी सुगमता के साथ अपने गंतव्य स्थल की ओर वाहनों से निकलें. इसके लिए व्यापक व्यवस्था करें.
वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पंकज कुमार ने भी सुविधाओं के बारे में बताया. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पहान, जिला योजना पदाधिकारी शहजाद परवेज के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version