मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण 23 से

सिमडेगा : संत अन्ना बालक प्राथमिक विद्यालय सामटोली में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 23 नवंबर से आरंभ होगा. प्रशिक्षण प्रतिदिन दिन के नौ बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक चलेगा. इसके माध्यम से सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं बीएलओ आदि मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2019 12:24 AM

सिमडेगा : संत अन्ना बालक प्राथमिक विद्यालय सामटोली में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 23 नवंबर से आरंभ होगा. प्रशिक्षण प्रतिदिन दिन के नौ बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक चलेगा. इसके माध्यम से सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं बीएलओ आदि मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 23 नवंबर काे सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्र संख्या 01 से 173 तक के मतदान कर्मियों को, 24 नवंबर को सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र संख्या 174 से 347 तक के मतदान कर्मियों को, 25 नवंबर को कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 01 से 155 तक के मतदान कर्मियों को, 26 नवंबर को कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 156 से 310 तक के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन 27 नवंबर को सिमडेगा जिला के सभी बीएलओ, सभी माइक्रो ऑब्जर्वर, सभी मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version