विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया दो दिवसीय धर्मप्रांतीय सीएलसी अधिवेशन

रविकांत साहू, सिमडेगा शामटोली स्थित सेंट मेरिज हाई स्कूल परिसर में धर्म प्रांतीय सीएलसी वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. अधिवेशन में सिमडेगा धर्म प्रांत के विभिन्न पल्लियों से 2000 सीएलसी सदस्यों ने भाग लिया. अधिवेशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से किया गया. स्वागत गान सेंट मेरिज इंटर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 28, 2019 7:12 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

शामटोली स्थित सेंट मेरिज हाई स्कूल परिसर में धर्म प्रांतीय सीएलसी वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. अधिवेशन में सिमडेगा धर्म प्रांत के विभिन्न पल्लियों से 2000 सीएलसी सदस्यों ने भाग लिया. अधिवेशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से किया गया. स्वागत गान सेंट मेरिज इंटर कॉलेज द्वारा प्रस्तुत किया गया.

भाषण प्रतियोगिता, भिखारीएट स्तर पर बाइबल क्वीज का आयोजन किया गया. दो दिवसीय सीएलसी वार्षिक अधिवेशन में मिस्सा समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अधिष्ठाता के रूप में फादर भीजी इग्नेश टेटे उपस्थित थे. मुख्य अनुष्ठाता फादर भीजी टेटे ने उपस्थित सीएलसी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ईमानदारी के साथ माता-पिता की आज्ञा का पालन करें. सीएलजी सदस्य माता पिता के भक्त होते हैं. सभी सदस्य माता मरिया के आदर्शों को अपनाएं.

फादर टेटे ने कहा कि सभी मरिया मार्गी माता मरिया के पद चिन्हों पर चलकर सेवा भाव के साथ आगे बढ़ें. मिस्सा अनुष्ठान में फादर सिकंदर केरकेट्टा, फादर येरेनियूस टोप्पो, फादर अनूप कुजूर, फादर अजीत सारस, फादर तोबियस ने सहयोग किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फादर भीजी पल्ली पुरोहित ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मिस्सा गीत यूसी छात्रावास की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में आयोजित बाइबिल क्विज प्रतियोगिता में कुरडेग भिखारीएट प्रथम, तुमडेगी भिखारीएट द्वितीय एवं शामटोली भिखारीएट को तृतीय पुरस्कार मिला.

Next Article

Exit mobile version