सरकार को आदिवासियों की चिंता नहीं: अनूप

करघरा गांव में ग्रामसभा की बैठक सिमडेगा : केरसई प्रखंड के पूवी टैंसेर पंचायत के मकरघरा गांव में ग्रामसभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सिरयाकुस टोप्पो ने की. बैठक में झारखंड जंगल बचाओ अांदोलन जनसंगठन के केरसई प्रखंड प्रभारी अनूप लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्हाेंने कहा कि वनाधिकार कानून 2006 कांग्रेस की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 12:20 AM

करघरा गांव में ग्रामसभा की बैठक

सिमडेगा : केरसई प्रखंड के पूवी टैंसेर पंचायत के मकरघरा गांव में ग्रामसभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सिरयाकुस टोप्पो ने की. बैठक में झारखंड जंगल बचाओ अांदोलन जनसंगठन के केरसई प्रखंड प्रभारी अनूप लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्हाेंने कहा कि वनाधिकार कानून 2006 कांग्रेस की देन है. यह कानून आदिवासियों और जंगल में रहने वाले अन्य परंपरागत वन निवासियों के लिए बहुत बड़ा वरदान है. इस कानून के तहत जंगल में रहने वालों को अधिकार स्वरूप पट्टा देने की जिम्मेदारी सरकार की है, किंतु सामुदायिक पट्टा नहीं दिया जा रहा है.
जंगल से आदिवासियों का लगाव हजारों साल से है. वर्तमान में सरकार हम आदिवासियों को अधिकारों से वंचित करना चाहती है. बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप किंडो, रोजालिया खाखा, मुनी देवी, दीपा देवी, डेविड तिर्की, अजीत लकड़ा, वाल्टर सोरेंग, हेमंत एक्का के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version