खेती की रखवाली करने के दो आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा : बानो प्रखंड के साहूबेड़ा पंचायत के सडिबा गांव में करीब दो एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया. वहीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. ज्ञात हो कि काफी दिनों से साडिबा के नदी किनारे पोस्ते की खेती की जा रही थी. इसकी सूचना पुलिस को मिली. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2019 2:38 AM

सिमडेगा : बानो प्रखंड के साहूबेड़ा पंचायत के सडिबा गांव में करीब दो एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया. वहीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. ज्ञात हो कि काफी दिनों से साडिबा के नदी किनारे पोस्ते की खेती की जा रही थी.

इसकी सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद बानो थाना प्रभारी जोन मुर्मू, बीडीओ समीर रैनियार खलखो,अंचल अधिकारी मनींद्र भगत व पुलिस इंस्पेक्टर आलोक कुमार दल-बल के साथ पहुंंचे और पोस्ते की खेती नष्ट की.

साथ ही खेती की देखभाल करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया. बताया गया कि खेती कराने का मुख्य आरोपी खूंटी जिला का रहने वाला है. बानो पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version