जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की फरियाद

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीपक कंडुलना एवं अंचलाधिकारी प्रताप मिंज ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रतिमाह जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. यहां अपनी समस्या बतायें, उसका समाधान किया जायेगा. जनता दरबार में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 1:55 AM
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीपक कंडुलना एवं अंचलाधिकारी प्रताप मिंज ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रतिमाह जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. यहां अपनी समस्या बतायें, उसका समाधान किया जायेगा.
जनता दरबार में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन व राशन कार्ड आदि के आवेदन जमा लिये गये. इस अवसर पर 20सूत्री उपाध्यक्ष चिंतामणि कुमार, पशुपालन पदाधिकारी नीरज कुमार वर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूबेदार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हृदय नाथ पांडेय, वनपाल राजेंद्र सिंह के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. कुरडेग. कुरडेग में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन प्रखंड परिसर में किया गया.
बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान करने की बात कही. मौके पर राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन आदि के लिए आवेदन जमा लिये गये. मौके पर बीसीओ सुरेशनाथ सहदेव, बीइइओ सुमित्रा तिर्की, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के लोग उपस्थित थे.