केरया पंचायत में कुल 1038 आवेदन जमा किये गये

केरया पंचायत में कुल 1038, आवेदन प्राप्त हुए. जबकि जोराम पंचायत में कुल 769 आवेदन प्राप्त हुए.

By VIKASH NATH | November 27, 2025 8:57 PM

फोटो: 27 एसआईएम: 23- बाल विवाह मुक्ति का संकल्प लिया गया प्रतिनिधि ठेठईटांगर. प्रखंड के जोराम व केरया पंचायत में वृहस्पतिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार आयोजित कार्यक्रम में केरया पंचायत में कुल 1038, आवेदन प्राप्त हुए. जबकि जोराम पंचायत में कुल 769 आवेदन प्राप्त हुए. जोराम पंचायत में कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख विपिन पंकज मिंज व प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन मिंज, प्रभारी मुखिया करोलीना सोरेंग, पंचायत समिति सदस्य आइलीन टेटे ने सामूहिक रूप से किया. जबकि केरया पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन पूर्वी भाग जिला परिषद सदस्य कृष्णा बड़ाइक, पश्चिम भाग जिला परिषद सदस्य अजय एक्का, अंचलाधिकारी कमलेश उंराव, मुखिया ख्रिस्तधनी लकड़ा ने किया. मौके पर केरया पंचायत में उपस्थित जिला परिषद सदस्य कृष्णा बड़ाइक व अजय एक्का ने जनता दरबार के माध्यम से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों से आवेदन देने की बातें कही. जोराम पंचायत में उपस्थित प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ पंचायत से ही मिले इसके लिए सरकार द्वारा सभी पंचायत में जनता दरबार लगाया है. लोगों को इसका लाभ सभी को उठाना चाहिए. शिविर में बाल विवाह मुक्ति का भी संकल्प लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है