स्वच्छता मिशन प्रचार वाहन को उपायुक्त ने विदा किया

सिमडेगा: खुले मे शौच से आजादी सप्ताह के तहत स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार-प्रसार के लिए 10 प्रचार वाहन को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया. उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने प्रचार वाहन को रवाना किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्रचार वाहन सिमडेगा जिले की पंचायतों में जायेगा. ... वहां प्रचार वाहन के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 1:16 PM
सिमडेगा: खुले मे शौच से आजादी सप्ताह के तहत स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार-प्रसार के लिए 10 प्रचार वाहन को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया. उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने प्रचार वाहन को रवाना किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्रचार वाहन सिमडेगा जिले की पंचायतों में जायेगा.

वहां प्रचार वाहन के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण, उपयोग तथा 20 अगस्त से 27 अगस्त तक चलाये जा रहे गड्ढा खोदो अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा. मौके पर उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, आइटीडीए निदेशक जगत नारायण प्रसाद व अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर, समाहरणालय परिसर से ही उपायुक्त ने हाइड्रोलिक हाइटेक एलइडी वैन को भी रवाना किया.


उपायुक्त ने कहा कि प्रचार वाहन के माध्यम से सभी पंचायतों में सरकार की महत्वाकांक्षी व लाभकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को जागरूक किया जायेगा.